कटनी जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग से यक्ष प्रश्न
इंदौर आबकारी विभाग ने 18 शराब दुकानों की मनमानी पर किया बड़ी कार्रवाई
कटनी आबकारी विभाग ,श
राब दुकान संचालकों के साथ_क्यों निभाती है वफादारी ?
हम आपको बताते चलें, इंदौर जिले में शराब दुकान संचालकों की मनमानी पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए,जिले की 18 शराब दुकानों पर शराब की तय मूल्य से ज्यादा और कम कीमत में शराब बेचने पर 47.75 लाख का जुर्माना लगाया है।एक प्रकरण का निराकरण शेष है। तीन दिन पहले 20.82 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने अन्य दुकानों पर 22.95 लाख रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान पर 6.96 लाख का जुर्माना लगाया। कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के माध्यम से की गई।
सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न कटनी कलेक्टर से,उसके बाद जिला आबकारी अधिकारी से , जब प्रदेश के अन्य जिलों में कार्रवाइयां हो रही हैं तो कटनी में क्यों नहीं हो रही है ,कलेक्टर महोदय क्या कटनी प्रदेश के जिलों में नहीं आती या फिर यहां पर प्रदेश सरकार की हुकूमत नहीं है
या फिर लक्ष्मी की कृपा के आगे , सब कुछ फीका है ,या फिर शराब दुकान संचालकों के साथ सगा-मिट्टी का खेल चल रहा है