कटनी के लेबर कॉन्ट्रैक्टर की सतना में हत्या,लाश बरामद

 कटनी के लेबर कॉन्ट्रैक्टर की सतना के रामनगर थाना क्षेत्र में हत्या,लाश बरामद

रामनगर थाना क्षेत्र के सुलखमा नादो जंगल में कटनी के लेबर कॉन्ट्रैक्टर की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई,जिसकी हत्या का संदेह जताया जा रहा है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर

को कुछ ग्रामीण जंगल की तरफ लकड़ियां लेने गए थे,जहां एक पेड़ के नीचे बाइक खड़ी दिखाई दी,लेकिन जब करीब गए तो पत्तों के नीचे अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। तब यह खबर डायल 100 के जरिए पुलिस तक पहुंची,लिहाजा वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। लाश की हालत नाजुक होने के कारण कपड़ों की तलाशी में कोई पहचान का प्रमाण नहीं मिला।
                       **********

पं राकेश तिवारी 

चीफ एडिटर_भोपाल तक

7477094942

पक्ष न विपक्ष_हम हैं निष्पक्ष


Post a Comment

Previous Post Next Post