विद्युत सप्लाई लाइन टूटने से कुठला स्थित महाकाली मंदिर के पास हादसा,एक भैंस और एक स्वान की हुई मौत
कटनी - कुठला थाना क्षेत्र के महाकाली मंदिर के पास उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब विद्युत विभाग की सप्लाई लाइन टूट कर पानी भरे खेत में गिर गया और पूरे पानी भरे क्षेत्र में करेंट प्रवाहित होने लगा।खेत में चारा चर रही एक भैंस और एक स्वान करेंट की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने तत्काल कटनी विद्युत विभाग को सूचना दिया जिससे सप्लाई काट दी गई। मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद होकर तेजी से सुधार कार्य करने में जुट गए हैं।
पं राकेश तिवारी
चीफ एडिटर - भोपाल तक
7477094942